Saturday, August 16, 2014

बचपन की यादें ( Childhood memories) बचपन के गीत

(6)


अककड़ बक्कड़ बम्बे बो
अस्सी नब्बे पूरे सौ
सौ में लगा धागा
चोर निकल के भागा
राजा की बेटी सोती थी
फूल माला पोती थी
धम धम धम
चाय गरम चाय गरम
पीने वाला बेशरम
गिल्ली डंडा खेलेंगे
डंडा गया खेत में
गिल्ली गयी----पेट में


(5)


उपर पंखा चलता है
नीचे नमन सोता है

सोते सोते भूख लगी

खाले नमन मूँगफली

मूँगफली में दाना नही

हम तुम्हारे नाना नहीं
नाना गये दिल्ली
दिल्ली से लाया दो बिल्ली
एक बिल्ली कानी
सब बच्चों की नानी
नानी गयी बाज़ार
बाज़ार से आलू
पीछे पड़ गया.....भाआआआलू
गिल्ली डंडा खेलेंगे
डंडा गया खेत में
गिल्ली गयी-------पेट में..


(4)


पोशम पा भई पोशम पा
डाकिये ने क्या किया

सौ रुपये की घड़ी चुराई

अब तो जेल में जाना पड़ेगा

जेल की रोटी खानी पड़ेगी

जेल का पानी पीना पड़ेगा
अब तो जेल में---जाना ही पड़ेगाआआआ


(3)


आम लेलो
सुपर सेलो

कच्चा धागा

ज़ोर लगा के

दस पत्ते तोड़े

एक पत्ता कच्चा
हिरण का बच्चा
हिरण गया पानी में
पकड़ा उसकी नानी ने
नानी गयी लंदन
लंदन से लाई कंगन
कंगन गया टूट
हम गये रूठ
हमने पिया जूस
जूस थी खराब
हमने पी शराब
शराब थी कच्ची
हमने खाई मच्ची
मच्ची में काँटा
मम्मी ने मारा चाँटा
चाँते में से निकला खून
हमने किया टेलीफून
टेलीफून में तार नहीं
हम तुम्हारे यार नहीं
यार गया दिल्ली
दिल्ली से लाया बिल्ली
बिल्ली ने मारा पंजा
पान वाला गंजा
गिल्ली डंडा खेलेंगे
डंडा गया खेत में
गिल्ली गयी-------पेट में..


(2)


एक दो तीन
गुड्डे की मशीन
गुड्डा गया दिल्ली
दिल्ली से लाया दो बिल्ली
एक बिल्ली कानी
सब बच्चों की नानी
नानी गयी बाज़ार
बाज़ार से आलू
पीछे पड़ गया.....भाआआआलू

(1)


रिंगा रिंगा रोज़स
पॉकेट फुल ओफ पोज़स
यस सर यस सर
यू फॉल डाउन







No comments:

Post a Comment