Saturday, September 20, 2014

1) ओ छोले वाले रे गलियो मे आके शोर किया रे (O chhole wale re galiyo me aake shor kiya re)



ओ छोले वाले रे गलियो मे आके शोर किया रेओ छोले वाले रे गलियो मे आके शोर किया रे

१) बन्नी के बाबा बड़े कमेरे भर भर थैले लाते है
बन्नी के ताउ बड़े कमेरे भर भर थैले लाते हैं
बन्नी की अम्मा बड़ी चटोरी भर भर दौने खाती है
बन्नी की ताई बड़ी चटोरी भर भर दौने खाती है
चाट पत्ता फेंक दिया रे गलियों मे आके शोर किया रे
अरे नींबू निचोड़ लिया रे गलियों मे आके शोर किया रे
ओ छोले वाले रे गलियों मे आके शोर किया रे


२) बन्नी के पापा बड़े कमेरे भर भर थैले लाते है
बन्नी के चाचा बड़े कमेरे भर भर थैले लाते हैं
बन्नी की मम्मी बड़ी चटोरी भर भर दौने खाती है
बन्नी की चाची बड़ी चटोरी भर भर दौने खाती है
चाट पत्ता फेंक दिया रे गलियों मे आके शोर किया रे
अरे नींबू निचोड़ लिया रे गलियों मे आके शोर किया रे
ओ छोले वाले रे गलियों मे आके शोर किया रे


३) बन्नी के नाना बड़े कमेरे भर भर थैले लाते है
बन्नी के मामा बड़े कमेरे भर भर थैले लाते हैं
बन्नी की नानी बड़ी चटोरी भर भर दौने खाती है
बन्नी की मामी बड़ी चटोरी भर भर दौने खाती है
चाट पत्ता फेंक दिया रे गलियों मे आके शोर किया रे
अरे नींबू निचोड़ लिया रे गलियों मे आके शोर किया रे
ओ छोले वाले रे गलियों मे आके शोर किया रे


४) बन्नी के भैया बड़े कमेरे भर भर थैले लाते है
बन्नी के ताउ जीजा कमेरे भर भर थैले लाते हैं
बन्नी की भाभी बड़ी चटोरी भर भर दौने खाती है
बन्नी की जीजी बड़ी चटोरी भर भर दौने खाती है
चाट पत्ता फेंक दिया रे गलियों मे आके शोर किया रे
अरे नींबू निचोड़ लिया रे गलियों मे आके शोर किया रे
ओ छोले वाले रे गलियों मे आके शोर किया रे


No comments:

Post a Comment