Thursday, September 11, 2014

(13) Banna banni ki yad mein gul genda ho rahe बन्ना बन्नी की याद में गुल गेंदा हो रहे

(13)

Banna banni ki yad mein gul genda ho rahe


बन्ना बन्नी की याद में गुल गेंदा हो रहे
हाँ गुल गेंदा हो रहे 

१) माथे का सहरा छोड़ के पगड़ी में रम गए 

हाँ पगड़ी में रम गए 
बन्ना बन्नी की याद में गुल गेंदा हो रहे 
हाँ गुल गेंदा हो रहे 

२) गले की माला छोड़ के लॉकेट में रम गए 

हाँ लॉकेट में रम गएबन्ना 
बन्नी की याद में गुल गेंदा हो रहे 
हाँ गुल गेंदा बन गए

३) हाथों की घड़ियाँ छोड़ के कंगन में रम गए

हाँ कंगन में रम गए 
बन्ना बन्नी की याद में गुल गेंदा हो रहे 
हाँ गुल गेंदा हो रहे 

४) पैरों के जूते छोड़ के पायल में रम गए

हाँ पायल में रम गए
बन्ना बन्नी की याद में गुल गेंदा हो रहे 
हाँ गुल गेंदा हो रहे 

५) अंगों के सूट को छोड़ के चुनरी में रम गए

हाँ चुनरी में रम गए
बन्ना बन्नी की याद में गुल गेंदा हो रहे 
हाँ गुल गेंदा हो रहे 

६) घरवालों को सब छोड़ के बन्नी में रम गए

हाँ बन्नी में रम ग
बन्ना बन्नी की याद में गुल गेंदा हो रहे 
हाँ गुल गेंदा हो रहे 


No comments:

Post a Comment